भक्ति से भरा जीवन, दातार हमें देना
मजबुत पहाड़ा-सा एतबार हमें देना भक्ति है बड़ी ऊँची,
निर्बल है भगत तेरा इक तु ही सहारा है,
इस राह म प्रभु मेरा हर वक्त मजबुत ही अपना आधार हमें देना
धीरज जो दिलों को दे, वो बोल हमारे हो तेरी ही तरह तेरे,
बन्दे हमें प्यारे हों हर सन्त की सेवा और सत्कार हमें देना
मजबुत पहाड़ा-सा एतबार हमें देना भक्ति है बड़ी ऊँची
तूफान है माया का घनघोर घटाएँ हैं पल रखना हमारी तुम,
हम शरण में आए है अंसार के सागर से, तु पार हमें देना
मजबुत पहाड़ा-सा एतबार हमें देना भक्ति है बड़ी ऊँची
खड़े बाबू विजय दर पे,
ये झोलियाँ फैलाये रंग ले हमें उस रंग में जो रंग तुझे भाए हो तेरा रजा जिसमें, किरदार हमें देना
मजबुत पहाड़ा-सा एतबार हमें देना भक्ति है बड़ी ऊँची