Bhakti de do sabhi ko bakshanhar

भक्ति दे दो सभी को बख्शा हार बाबा जी
हम सब बैठे हैं झोलियां पसार बाबा जी

जिसने भक्ति की मांगी दाता दात आपसे
सारे सुख पायेगा वो दिन रात आपसे -2
कर-दो कर दो भक्तों पे पर उपकार बाबा जी
हम सब–

रोग सबके मिटेंगें मन चैन पायेगा
भक्ति करने से हर दुख भूल जायेगा
सुखी होगा भक्तों का परिवार बाबा जी
हम सब–

मन में मीरा कुबीरा जैसी भक्ति भर दो प्
रेम करूणा दया का सबको आज पर दो
बढता जाये संतों का ऐतबार बाबा जी
हम सब–

डूबे भक्ति में जो भी तेरे दास बैठे हैं
बाबू ओमी सदा वो तेरे पास रहते है
रहमत कर दो खड़े तेरे द्वार बाबा जी

Dedicated to Nirankari Lyrics