भक्ति दे दो सभी को बख्शा हार बाबा जी
हम सब बैठे हैं झोलियां पसार बाबा जी
जिसने भक्ति की मांगी दाता दात आपसे
सारे सुख पायेगा वो दिन रात आपसे -2
कर-दो कर दो भक्तों पे पर उपकार बाबा जी
हम सब–
रोग सबके मिटेंगें मन चैन पायेगा
भक्ति करने से हर दुख भूल जायेगा
सुखी होगा भक्तों का परिवार बाबा जी
हम सब–
मन में मीरा कुबीरा जैसी भक्ति भर दो प्
रेम करूणा दया का सबको आज पर दो
बढता जाये संतों का ऐतबार बाबा जी
हम सब–
डूबे भक्ति में जो भी तेरे दास बैठे हैं
बाबू ओमी सदा वो तेरे पास रहते है
रहमत कर दो खड़े तेरे द्वार बाबा जी